कन्नौज: सरायमीरा जी टी स्थित गिरीश होटल के निकट गैरिज व कवाड़े की दुकान में लगी आग, फायर टीम ने आग पर पाया काबू
कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा जी टी स्थित गिरीश होटल के निकट गैरिज व कवाड़े की दुकान में आग लगने का मामल आया सामने,पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उसकी गैरिज व कवाड़े की दुकान है, जिसमें पटाखे से आग लग गई,आग लगने की सूचना पीड़ित ने फायर टीम को दी, मौके पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया।