धौरहरा: सीएचसी खमरिया में सरकारी पेड़ों का अवैध कटान, बिना कार्रवाई छोड़ा गया ट्रैक्टर, वीडियो हुआ वायरल
धौरहरा तहसील क्षेत्र के सीएचसी खमरिया परिसर में बिनाअनुमति गुलर के सरकारी पेड़ों के कटान का मामला गंभीर होता जा रहा है।मूसेपुर निवासी ठेकेदार ने अधीक्षकअमित सिंह से पेड़ खरीदने की बात कबूल की।वन विभाग ने लकड़ी से लदा ट्रैक्टर और पटेला जप्त कर खमरिया थाना के सुपुर्द किया था।जहां खमरिया पुलिस ने बिना कार्यवाही की ट्रैक्टर और पटेला को छोड दिया।वीडियो हुआ वायरल।