आज बृहस्पतिवार की शाम 5:45 के लगभग देखने को आया कि गोमती नगर क्षेत्र में नगर निगम की टीम ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर से कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान बताया गया कि नगर निगम टीम द्वारा घरों के बाहर बने रैम्प और अवैध रूप से बने छज्जों को बुलडोजर की मदद से जहां तोड़ने का काम किया तो वहीं सड़क पर फैले हुए अवैध निर्माण और अतिक्रमण को भी बुलडोजर से ध्वस्त किया।