अंबाह: अम्बाह में अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज, दुकानदारों को अंतिम चेतावनी दी गई
Ambah, Morena | Nov 22, 2025 कलेक्टर के निर्देश पर अंबाह में अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज किया गया। सीएमओ शारिब कौशर ने सदर बाजार से परेड चौराहे तक दुकानदारों को अंतिम चेतावनी देते हुए कचरा मिलने पर चालानी कार्रवाई की। नालों पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए और 24 घंटे में टीन शेड व चबूतरे हटाने को कहा गया। वहीं स्व-सहायता समूह की महिलाएँ दीवार पेंटिंग कर शहर को सुंदर बनाने में सहयोग करे।