बरवाडीह: केड़ एवं छीपादोहार पंचायत में 'आपकी योजना आपकी सरकार, सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित
आपकी योजना आपकी सरकार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का समापन केड़ एवं छीपादोहार पंचायत मे रविवार की शाम 5:00 बजे हुआ। जिस दौरान मईया सम्मान योजना का नया 210 आवेदन केड़ पंचायत मे प्राप्त हुआ। वही छीपादोहार मे कल 250 नए आवेदन मईया सम्मान योजना के प्राप्त किए गए। आयोजित कार्यक्रम में मुखिया सहित प्रखंड एवं अंचल स्तर के कई पदाधिकारी उपस्थित थे ।