रफीगंज: अब्दुलपुर एक पूल के पास अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से 70 वर्षीय वृद्ध की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेल खंड के रफीगंज स्टेशन के समीप अब्दुलपुर एक पूला के पास पोल संख्या 508/8 - 508/10 के बीच अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से शनिवार को सुबह लगभग 6:30 बजे 70 वर्षीय अज्ञात बृद्ध की हुई मौत। सूचना मिलते ही एस आई विनोद कुमार ,ए एस आई राजीव कुमार , रेलवे जवान युगेन्द्र राम ,पहुचकर शव की पहचान कराने का प्रयास किया किंतु पहचान नहीं हो सका।