दमोह देहात थाना क्षेत्र की जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत हथना गांव में शनिवार रात जमीनी विवाद को लेकर एक वृद्ध के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़ित श्यामलाल रजक ने पुलिस को बताया कि उसकी जमीन पर गांव के आलोक मिश्रा और मुरारी तिवारी कब्जा करना चाहते हैं। श्यामलाल के अनुसार उसने यह जमीन 38 वर्ष पहले खरीदी थी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।