बड़वारा: बड़वारा पुलिस ने ग्राम पथवारी के पास शराब की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, ₹1.95 लाख की अवैध शराब जब्त
Badwara, Katni | Oct 15, 2025 बड़वारा थाना क्षेत्र के पथवारी के पास शराब की तस्करी करते दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसे 1.95 की अवैध शराब बरामद किया है थाना प्रभारी केके पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि कार क्रमांक एमपी 21CA0021 कार में सवार रवि सिंह,आनंद राम उर्फ सोनी कुशवाहा सवार थे जिनसे पूछताछ की गई जांच के दौरान 19 पेटी अंग्रेजी एवं 9 पेटी देसी अवैध शराब जब्त की गई।