मैरवा: फुलवरिया गांव से लापता युवती हमीरपुर से बरामद, मैरवा पुलिस ने अपहरणकर्ता को भी किया गिरफ्तार
Mairwa, Siwan | Nov 24, 2025 सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव से लापता हुई युवती को उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जिला के सेहरा मऊ के हमीरपुर गांव से मैरवा पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसके साथ ही मैरवा पुलिस ने युवती के साथ में अपहरणकर्ता युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि फुलवरिया गांव की एक लड़की अचानक घर से लापता हो गई थी। परिजन लगातार लड़की की खोजबीन की।