सरैयाहाट: सरैयाहाट/हंसडीहा इंडियन बैंक लूटकांड में पुलिस ने तीसरे अपराधी को किया गिरफ्तार
सरैयाहाट/हंसडीहा देवघर सड़क मार्ग स्थित इंडियन बैंक में विगत 08 अगस्त 2024 को लूट कांड मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी नसीम उर्फ जब्बार खान को हंसडीहा पुलिस ने शुक्रवार 2:00 पीएम को दुमका बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है ।इस घटना में 5 अपराधियों ने हथियार के बल में बैंक से 18,96,565 रुपए नगदी की लूटपाट किया था। इसके पुर्व पुलिस दो आरोपी को जेल भेज चुकी है।