शेखपुरा: शेखपुरा जिले में 'ऊँची गंगा' ने निमी के परवल किसानों की उम्मीदों पर फेरा पानी, लाखों का हुआ नुकसान
शेखपुरा जिले के निमी के परवल किसानों की उम्मीदों पर ‘ऊँची गंगा’ ने फेरा पानी, लाखों का नुकसान। गौरतलब है कि शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय के अंतर्गत निमी गाँव इस वर्ष परवल की खेती को लेकर मायूस दिखाई दे रहा है। किसानों के अनुसार इस बार न केवल परवल की उपज पर आकस्मिक वर्षा का प्रतिकूल असर पड़ा, बल्कि परवल के लत की बिक्री से होने वाली आमदनी भी हाथ से निकल गई।