चम्बा: डर के साए में जीवन व्यतीत करने को मजबूर हुए अप्पर जुलाहकड़ी मोहल्ले के लोग #jansamasya
Chamba, Chamba | Sep 16, 2025 चम्बा शहर के अप्पर जुलाहकड़ी मोहल्ले के लोगों को डर के साए में जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि बिजली बोर्ड विश्राम गृह के समीप भूस्खलन होने से कई मकानों पर जमींदोज होने का खतरा मंडराने लगा है। स्थानीय लोगों ने आज उचित कदम उठाने की मांग को लेकर डीसी चम्बा को ज्ञापन सौंपा है। लोगों ने बताया कि गत 24 से 26 अगस्त के बीच हुई बारिश से नुकसान हुआ है।