बाड़मेर: डिस्कॉम से स्टाम्प-पेपर चुराकर प्लॉट हड़पने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Barmer, Barmer | Nov 2, 2025 सगे छोटे भाई की पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर प्लाट हड़पने के लिए डिस्कॉम से लाइट के लिए जमा करवाए गए स्टांप पेपर चुरा लिए। फिर उस पर भूखंड का बेचान अपने ही डेथ हुए बेटे के नाम लिखवा दिया। फिर नगर परिषद से पट्टा भी बना दिया। पुलिस ने स्टांप की जब एफएसएल करवाई तो हस्ताक्षर सही पाए गए। इस तरह पुलिस को भी चकमा दिया। अब पुलिस ने कोर्ट आदेश के बाद जांच करने..।