चाकुलिया: रासमंच में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ शुरू, आरती किशोरी ने कहा- कलयुग में भगवान को पाने का साधन है भागवत
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नामोपाड़ा स्थित रासमंच मंदिर कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार से शाम साढ़े 7 बजे से श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ शुरू हुआ। कमेटी ने कथा व्यास सुश्री आरती किशोरी को पुराना बाजार स्थित सत्संग भवन से कीर्तन मंडलियों के साथ भव्य स्वागत करते हुए कथा स्थल तक लाया। कथा की शुरुआत सुश्री आरती किशोरी ने गणेश वंदना गाकर की।