चूरू: नशे में धुत डंपर चालक ने जयपुर रोड आरओबी पर फंसाया वाहन, जाम लगने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस
Churu, Churu | Nov 5, 2025 चूरू शहर के जयपुर रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर बुधवार रात 9 बजे करीब उस समय भारी अव्यवस्था पैदा हो गई, जब नशे में धुत एक डंपर चालक ने ओवरब्रिज पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की और डंपर बीच में ही फंस गया। यह आरओबी भारी वाहनों के लिए पूर्णतः वर्जित है, बावजूद इसके चालक ने शराब के नशे में वाहन ऊपर चढ़ा दिया, जिससे यहां वाहनों की लाइन लग गई और यातायात ठप हो गया।