बरेली: बरेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 45 लाख के 280 मोबाइल लौटाए असली मालिकों को, मुस्कुराए चेहरे बढ़ा पुलिस पर भरोसा
बरेली। शहर में सोमवार को बरेली पुलिस ने मानवता और तकनीक का शानदार उदाहरण पेश किया। एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने रिजर्व पुलिस लाइन्स सभागार में आयोजित समारोह में 280 खोए हुए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटाए। इनकी कुल कीमत लगभग 45 लाख रुपये आंकी गई है।मोबाइल वापस पाकर नागरिकों के चेहरों पर खुशी झलक उठी और पुलिस के प्रति आभार की लहर दौड़ गई।