महवा: महुआ नगर पालिका द्वारा एफएसटीपी प्लांट का संचालन शुरू, ईओ और जेईएन ने किया निरीक्षण
Mahwa, Dausa | Nov 17, 2025 महुआ नगर पालिका द्वारा सेफ्टी टैंक से आए अपशिष्ट को खाद के रूप में विकसित करने का एफएसटीपी प्लांट शुरू कर दिया।सोमवार शाम 4 बजे ईओ राजेश मीणा एवं जेईएन पृथ्वीराज गुर्जर ने प्लांट का निरीक्षण किया और प्लांट संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।प्रभारी हेमराज ने बताया कि अपशिष्ट को प्लांट तक लेकर आएंगे।जहां खाद बनाया जाएगा।जो किसानों के लिए उपयोगी साबित होगा।