आरजक तत्वों द्वारा मंगलवार की रात्रि में किसान के मक्के की फसल को काटकर गिरा दिया जिससे किसानों में दहशत व्याप्त है। क्षेत्र के तिरंगे छुपरा निवासी सुनील मौर्य द्वारा खेत मालगुजारी पर लेकर मक्के की बुवाई किया था मक्के की फसल लगभग ढाई तीन फीट लंबी हो गई थी फसल भी अच्छी थी दिन रात पूरा परिवार खेत में लग रहा था, निराई, गुड़ाई, सिंचाई, आदि में लग रहा था मंगलवा