दांतारामगढ़: पलसाना के पास कार और लोक परिवहन बस की टक्कर में बड़ा हादसा टला, कार सवार लोगों को आई हल्की चोटें
सीकर के पलसाना कस्बे के जयपुर रोड पर सरस्वती स्कूल के पास रविवार दोपहर कार और लो परिवहन बस की टक्कर में बड़ा हादसा टल गया। दोनों वाहन जयपुर की ओर जा रहे थे। ओवरटेक के प्रयास में हादसा हुआ। कार सवार लोगों को हल्की चोटें आई हैं। सूचना पर रानोली पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटवाकर थाने ले गई। बस में 50 के करीब यात्री सवार थे।