सिमडेगा के खैरनटोली के पास मंगलवार की शाम 5:00 बजे सुदीप तिर्की नामक व्यक्ति मोटरसाइकिल दुर्घटना में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया ।घायल को वहां के स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल सिमडेगा में भर्ती कराया है। बताया गया कि सिमडेगा से खरीदारी कर अपने घर की ओर जा रहा था ,इसी दौरान नियंत्रण को कर गिरा जिससे कि उसके चेहरे पर चोट लगी।