नकुड: पुलिस ने बुठेडा रोड से चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
गुरुवार को थाना सरसावा पुलिस ने चोरी की घटनाओ का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरो को बुठेडा रोड से गिरफ्तार किया है l चोरो के कब्जे से चोरी के 3 बेटरे, 4 किलो ताम्बे की तार, 1370 रुपए की नकदी बरामद हुई है l चोरो के नाम विकास पुत्र शिव कुमार व अमदीप पुत्र फकीर सिंह निवासी सरसावा बताये हैँ l अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है l