डोमचांच: डोमचांच में रानी बाल गोपाल एजुकेशन एंड डेवलापमेंट द्वारा छात्रों को कॉपी, कलम और चॉकलेट का वितरण
डोमचांच प्रखंड अंतर्गत धरगाँव पंचायत के सुदरवर्ती गाँव शेरसिंघा उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेरसिंघा मे दिन शनिवार को 11 बजे छात्रों के बीच राधा रानी बाल गोपाल एजुकेशन एंड डेवलापमेंट ट्रस्ट द्वारा कॉपी - कलम और चॉकलेट का बितरण किया गया। इस दौरान ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी महादेव दास ने कहा कि समाज का विकास तभी संभव होगा, जब समाज में लोग शिक्षा के महत्व को समझेंगे।