सिमरी बख्तियारपुर: सलखुआ प्रखंड के कई स्कूलों में कहीं पानी भरा तो कहीं सड़क पानी से बाधित
सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड में पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर बाढ़ का पानी फैल गया है। इससे कबीरपुर-चिडैया मुख्य सड़क पर आवाजाही बाधित हो गई है और कई स्कूलों में पानी घुस गया है। कोसी नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण दियारा क्षेत्र की चानन, अलानी और साम्हरखुर्द पंचायतों के साथ-साथ उटेसरा पंचायत के कुछ हिस्सों में भी बाढ़ का पानी फैल गया है।