अंजड़: अंजड मंडी में स्लॉट बुकिंग के बाद भी लिस्ट में नाम नहीं, किसानों ने गेट पर वाहन रोक जताया रोष
Anjad, Barwani | Nov 7, 2025 अंजड कपास उत्पादक किसानों की परेशानी दूर होने का नाम नहीं ले रही है जहां एक तरफ तो अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलों को चौपट कर दिया है तो दूसरी ओर मंडी में किसानों के द्वारा अपनी उपज को बेचने में दिक्कत आ रही है बात करें अंजड़ मंडी की तो यहां सीसीआई के द्वारा कपास की खरीदी की जा रही है लेकिन कई किसानों के स्लांट बुकिंग नहीं होने के चलते किसान परेशान हैं।