पटोरी: पटोरी में ओजोन परत संरक्षण दिवस पर कार्यशाला, छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
पटोरी प्रखंड के स्थानीय आचार्य नरेंद्र देव महाविद्यालय के कर्पूरी स्मृति सभागार में मंगलवार को भूगोल विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार ने की। इस अवसर पर भाषण, पोस्टर प्रेजेंटेशन और क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।