उमरेठ: दबक में मढ़ई से घर जा रहे युवक पर चाकू से हमला, पीठ में घाव, छिंदवाड़ा रेफर
उमरेठ थाना क्षेत्र के दबक में मढई देखकर घर लौट रहे युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया। इससे युवक की पीठ में घाव हुआ। पुलिस युवक को लेकर परासिया अस्पताल लाई। यहां से छिंदवाडा रिफर कर दिया गया। मंगलवार को सात बजे पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दबक के राजा यादव को भर्ती कराया गया है।