कुरावली: एसडीएम ने कर्मचारियों के साथ गाँव दिवरई में मतदाताओं के साथ की बैठक
SIR कार्य में तेजी लाने के लिए SDM ने अपने कर्मचारियों व BLO के साथ क्षेत्र के गाँव दिवरई पहुंचे जहां उन्होंने मतदाताओं के साथ बैठक की। कहा कि 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान लेखपालों को घर घर जाना पड़ेगा। सूचियों का गहनता से पुनरीक्षण के बाद ही आयोग के निर्देश के फार्मों को सफेद बैक ग्राउंड के फोटो लगाकर भरना होगा।