अवैध खनन व बिना रवन्ना बालू परिवहन के खिलाफ प्रशासन का सख्त रुख। तहसीलदार चायल पुष्पेंद्र गौतम व नायब तहसीलदार सौरभ सिंह ने तिल्हापुर मोड़ के पास मंगलवार रात ग्यारह बजे कार्रवाई करते हुए बिना वैध दस्तावेज बालू ले जा रहे दो डंपर सीज किए।सीज वाहन पिपरी पुलिस के सुपुर्द, आगे विधिक कार्रवाई जारी। प्रशासन ने स्पष्ट किया—अवैध खनन बर्दाश्त नहीं, अभियान रहेगा जारी।