लौरिया: लौरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महिला समेत दो शराब तस्कर गिरफ्तार
बेतिया मे लौरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महिला समेत दो शराब तस्कर गिरफ्तार। शराबबंदी कानून के तहत अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसते हुए लौरिया थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से कुल 26 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि पहली कार्रवाई धांगर टोली में की गई।