टेल्को थाना क्षेत्र के टेल्को में टेल्को स्टेडियम के पास सोमवार को तीन बजे एक बदमाश एक महिला की सोने की चेन छीन कर भाग रहा था। महिला ने शोर मचाया तो लोगों ने दौड़ा कर बदमाश को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। घटना की जानकारी मिलने पर टेल्को थाना पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ के चंगुल से बदमाश को छुड़ाया और थाने ले गई। थाने पर आरोपी बदमाश से पूछताछ की जा रही है।