शाजापुर: मक्सी पुलिस की अवैध शराब परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपये की अंग्रेजी शराब वाहन सहित जब्त
थाना मक्सी पुलिस ने अवैध शराब परिवहन पर बड़ी कार्रवाई कर लाखों रुपये की शराब एवं वाहन जप्त किया है।टीम द्वारा अवैध शराब परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर लोडिंग वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से कुल 60 पेटियों में लगभग 689 बल्क लीटर शराब बरामद की गई।टोल टैक्स की फुटेज के आधार पर फरार आरोपी की पहचान की जा रही है।