पटना ग्रामीण: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान- राहुल गांधी विदेशों में भारत का अपमान करते हैं
पटना में गुरुवार शाम 6 बजे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पटना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी सामान्य घर में जन्म लेते तो गांव-मोहल्ले के लोग भी उन्हें पहचानते तक नहीं। सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना करते हुए कहा कि मोदी सामान्य परिवार से निकलकर आज गरीबों और वंचितों के लिए काम कर रहे हैं।