पन्ना: ग्राम पंचायत गढ़ी पड़रिया में दबंगों का कहर, बेकसूरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, ग्रामीण पहुंचे एसपी कार्यालय
Panna, Panna | Nov 2, 2025 पन्ना जिले के ककरहटी चौकी अंतर्गत, ग्राम पंचायत गढ़ी पड़रिया में एक दबंग व्यक्ति का आतंक सामने आया है। गांव के बेकसूर युवकों, सचिन कुशवाहा और अमित कुशवाहा, को सुनील उपाध्याय नामक व्यक्ति ने कथित तौर पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और उनकी ऑटो टैक्सी भी तोड़ दी। पीड़ित युवकों और सैकड़ों ग्रामीणों ने न्याय की गुहार लगाते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे।