त्योंथर: चाकघाट: आबकारी विभाग ने ₹85250 की शराब जब्त की, 7 मामले दर्ज
Teonthar, Rewa | Oct 9, 2025 रीवा जिले के चाकघाट आबकारी वित्त की टीम ने अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 85250 की शराब को जप्त किया है एवं साथ प्रकरण बनाए हैं आपको बता दें इस दौरान बाबूपुर अंजोरा सूची सहित अन्य जगहों पर अवैध शराब को जप्त किया गया है उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी सहित अन्य टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है