शिवहर: बेलवा पंचायत के इनरवा में शौच के दौरान बाढ़ के पानी में डूबा युवक, सीओ कर रही हैं जांच
शिवहर जिला में अभी बागमती नदी के जलस्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है. इसी बीच पिपराही थाना क्षेत्र के बेलवा पंचायत के इनरवा गांव में सोमवार दोपहर 12 बजे शौच करने के दौरान बाढ़ के पानी में एक व्यक्ति डूब गया है. जहाँ घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पिपराही सीओ तरु लता कुमारी पहुँचकर शव को खोजने में जुट गई है. एसडीआरएफ की टीम बुलाया जा रहा है।