कासगंज: के. ए. पी. जी. कॉलेज का 27वाँ दीक्षांत समारोह आयोजित, मेधावी छात्रों को बांटी गई उपाधियां और पदक
के. ए. पी.जी.कॉलेज, कासगंज में शनिवार को 27 वाँ दीक्षांत समारोह गरिमामय ढंग से सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ के कुलपति प्रो. एन. बी. सिंह ने छात्रों को अनुशासन, परिश्रम और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर बल दिया।