उचकागांव: हथुआ विधानसभा से राजद ने फिर जताया भरोसा, राजेश कुशवाहा होंगे उम्मीदवार, मिला सिंबल
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने हथुआ सीट से एक बार फिर वर्तमान विधायक राजेश कुशवाहा पर भरोसा जताया है। पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को उन्हें अधिकृत तौर पर पार्टी का चुनाव चिन्ह (सिंबल) सौंपा। राजेश कुशवाहा ने वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामसेवक सिंह को हराकर हथुआ सीट पर शानदार जीत दर्ज की थी।