छ्पारा के जनपद पंचायत कार्यालय के सामने मक्का को MSP पर खरीदा जाए, किसान करेंगे प्रदर्शन. आज दिन गुरुवार 4 दिसंबर को छपारा के भीमगढ़ से जनपद सदस्य तौफीक खान ने बताया कि छपारा जनपद पंचायत कार्यालय के सामने 6 दिसंबर दिन शनिवार को मक्का को MSP में खरीदे जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा.