लक्ष्मीपुर: जमुई में दूसरे चरण के मतदान के दौरान जिले के बॉर्डर इलाकों में पुलिस की कड़ी चौकसी
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को जमुई जिले की चारों विधानसभा सीटों पर मतदान के दौरान पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही। जिले के सभी बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा बलों की लगातार गश्त होती रही। नक्सल प्रभावित रहे चोरमारा गांव में 25 साल बाद मतदान केंद्र स्थापित किया गया, जिसके चलते CRPF और जिला पुलिस के अधिकारी 6 बजे तक इलाके में घूमकर स्थिति पर नजर बनाए रहे।