सिकंदरा: अटलनगर निवासी वायुसेना जवान ने पैतृक भूमि को बचाने की गुहार लगाई, समाधान दिवस में की शिकायत
राजपुर नगर पंचायत के अटलनगर (मदियापुर) निवासी वायुसेना जवान ने अपनी पैतृक भूमि पर जबरन रास्ता बनाए जाने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से न्याय की मांग की है।शनिवार को करीब 11बजे राजपुर थाना समाधान दिवस में वायुसेना जवान आलोक कुमार शुक्ला ने उपजिलाधिकारी प्रदुमन कुमार को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मौजा मदियापुर में उनकी पैतृक भूमि गाटा संख्या 1