औरंगाबाद: औरंगाबाद फुटपाथ एवं फेरी विक्रेता संघ ने कहा- जाम को लेकर जिला प्रशासन बेवजह करती है बदनाम, वीडियो किया जारी
औरंगाबाद फुटपाथ एवं फेरी विक्रेता संघ ने रविवार की शाम छह बजे एक वीडियो जारी कर शहर के जाम की स्थितियों की जानकारी दी। जारी वीडियो में बताया कि जिला प्रशासन फुटपाती दुकानदारों को जाम का कारण बताकर हटा रही है। जिला प्रशासन से सवाल किया की दो दिनों से एक भी दुकानदार दुकान नहीं लगा रहे हैं। फिर भी जाम की स्थिति भयावह है आखिर क्यों?