बेतालघाट: बेतालघाट ब्लॉक के तल्ला गांव ऊंचा कोट से एक महिला बिना बताए घर से कहीं चली गई, परिजनों ने महिला की खोज की मांग की
बेतालघाट ब्लॉक के तल्ला गांव ऊंचा कोट से एक महिला घर पर बगैर बताए कहीं चली गई। इधर उसके परिजनों ने महिला की खोज की मांग की है। जानकारी के अनुसार बेतालघाट ब्लॉक के तल्ला गांव ऊंचा कोट से बीते 23 सितंबर को एक महिला घर पर बगैर बताए कहीं चली गई। काफी खोजबीन के बाद जब उसका कहीं पता नहीं चल पाया।