बंडा: शासकीय विद्यालय नीमोन के छात्रों ने व्यावसायिक कृषि कार्यक्रम के तहत ग्राम सडेरी में किया भ्रमण
Banda, Sagar | Sep 26, 2025 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निमोन में व्यावसायिक शिक्षा कृषि के अंतर्गत शनिवार दोपहर करीब दो बजे छात्रों को औद्योगिक भ्रमण कराया गया जिसमें विद्यालय के प्राचार्य शिवकुमार मिश्रा वोकेशनल शिक्षक हर्षित सिंह ठाकुर,जय ,प्रदीप उपस्थित रहे भ्रमण में कृषि विभाग अधिकारी हरगोविंद्र राजपूत द्वारा छात्रों को ग्राम सड़ेरी में नगदी फसलें एवं संरक्षित खेती (शेडनेट ह