श्योपुर। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने शनिवार की शाम 06 अगरा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुमेर धाकड़ को लाइन अटैच कर दिया है, जिन पर थाने में आदिवासी मजदूर से मारपीट के आरोप लगाये गये थे। एसपी सुधीर अग्रवाल ने बताया कि अगरा थाना परिसर में एक आदिवासी मजदूर को अवैध निरोध में रखते हुए उसके साथ हथकड़ी बांधकर मारपीट करने के आरोप लगाये गये हैं।