हरदा: खिरकिया नगर परिषद की महिला अध्यक्ष को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में मंच पर नहीं मिला स्थान
Harda, Harda | Sep 30, 2025 जिला प्रवक्ता ने यह भी कहा की भाजपा का अलोकतांत्रिक चेहरा उजागर हुआ है तथा साथ ही भाजपा का अल्पसंख्यक तथा महिलाओं के प्रति दुर्भावना स्पष्ट हो गई साथ ही आदित्य गार्गव ने यह भी आरोप लगाया की हरदा जिले की नगर पालिका परिषद् तथा हरदा नगर परिषद् टिमरनी में भी अध्यक्ष की कार्य प्रणाली के विरुद्ध जनता में असंतोष है,विकास कार्य थप पड़े हुए है भ्रष्टाचार चरम पर है।