अम्बाला: अंबाला क्राइम ब्रांच ने नशा तस्करी मामले में फरार आरोपी रवि को गिरफ्तार कर अस्पताल में कराया मेडिकल
Ambala, Ambala | Sep 28, 2025 अंबाला में क्राइम ब्रांच की टीम ने संभालाका विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर के साले को देर रात गिरफ्तार कर हस्पताल में मेडिकल कराया । प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी काफी समय से पुलिस की रडार में था और उसे पर तस्करी से जुड़े गंभीर आरोप है क्राइम ब्रांच को कुछ दिन पहले गुप्त सूचना मिलती के आरोपी रवि अंबाला क्षेत्र में कहीं पर छिपा हुआ था।