बगहा: बगहा में गंडक नदी का कटाव, सीओ ने की पुष्टि
नेपाल में हुई भारी बारिश के बाद गंडक समेत मसान नदी के जलस्तर में उतर चढ़ाव जारी है । भारत - नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर गंडक बराज़ से सोमवार देर रात लगभग डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जिससे गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है। लिहाजा गंडक नदी का पानी VTR जंगल समेत चकदहवा ,बीन टोली सहित कान्हा टोली और एसएसबी कैंप में भी प्रवेश मंगलवार दोपहर दो