जबलपुर: चौथा पुल स्थित वर्क एंड मोर रेस्टोरेंट से मंगाए गए मोमोज में निकली घड़ी की बैटरी, शिकायत पर खाद्य विभाग ने दी दबिश
चौथापुल स्तिथ वर्क एंड मोर रेस्ट्रोरेंट में शनिवार सुबह 10.30 बजे उपभोक्ता एक महिला द्वारा रेस्ट्रोरेंट से खाना और मोमोज पार्सल करवाया गया।वही महिला जब खाना खाने के लिए घर मे बैठी तब मोमोज के अंदर घड़ी की बैटरी निकलने से वह चौक गई और इसकी शिकायत खाद्य विभाग को की।सूचना पर खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुचकर सैम्पल एकत्रित करते हुए मामले को जांच में लिया।