एदेल संगा पड़हा राजा सह झारखंड पार्टी के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष स्वर्गीय सोमा मुंड़ा जी का 12 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक खूंटी हुटार चौक स्थित जियारप्पा एदेल संगा पड़हा जतरा मैदान में शोक सभा का आयोजन किया गया है जिसमें सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक दल के कार्यकर्ता व प्रबुद्ध जन के कलावे सभी सुभचिंतक महिला, पुरूषों को आमंत्रित किया गया ह