ग्वालियर में मंगलवार को एक अनोखी अदालत लगी—मजिस्ट्रेट महादेव की अदालत। मंदिर परिसर में पंचों की मौजूदगी में कचहरी बैठाई गई, जहां मासूम की गुमशुदगी के मामले में बच्चे की मां और पिता को भगवान के समक्ष कसम खिलाई गई। मान्यता है कि महादेव के सामने झूठ बोलने वाले को पांच दिनों के भीतर दंड मिलता है।